हाथ मिलाएं, कुष्ठ रोग मिटायें
प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया - सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार
सिरोही- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और से राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पखवाडा मनाया गया। इसके तहत आमजन को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करने के उद्वेश्य से गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रशिक्षण केन्द्र से जन जागरूकता वाहन को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संजय गहलोत व आरसीएचओ डॉ. विवेक कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत समस्त खण्ड स्तर पर प्रचार वाहन द्वारा आमजन को जागरूक किया जाएगा। स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत 1 से 13 फरवरी तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता ध् सुपरवाईजर एवं आशा द्वारा डोर टु डोर सर्वे किया जायेगा, सर्वे के दौरान संदेहास्पद कुष्ठ रोगीयों का सत्यापन करवाते हुए एमडीटी दवा द्वारा उपचार शुरू किया जायेगा। इस अवसर पर धन्नीराम झा व जिला स्तरीय कर्मचारी एवं कई जन मौजुद थे।
0 Comments