
खासकर ग्रीष्म ऋतु में फोड़े फुंसी की समस्या अधिक दिखाई देती है। पसीना ज्यादा आने से यह बीमारी और भी उग्र रूप ले लेती है। खासकर सिर पर बालों के बीच फुंसियां हो जाए तो फिर भगवान ही मालिक है। फोड़े-फुंसी का मुख्य कारण सिर की स्किन तैलीय होना, सिर में डैंड्रफ होना, शरीर में गर्मी होना, सिर पर गंदे तेल का इस्तेमाल भी इसे बढ़ावा देते है। थोड़े से उपाय अमल में लाएं तो निश्चित इससे राहत मिल सकती है। नीम के पत्तों को पानी में डालकर उबाल लें। इस पानी से सिर धोने पर बालों के सभी जीवाणु मर जाते हैं और फुंसियां भी खत्म जाती है। इसी तरह गुलाब की तासीर ठंडी होती है। ऐसे में अगर आपके सिर पर फोड़े फुंसियां हो रही हैं तो गुलाब के फूलों को पीसकर इसका लेप सिर पर लगा सकते है। त्रिफला के चूर्ण और गुग्गुल की एक गोली को पानी में मिलाकर बालों पर लगाने से सिर पर होने वाली छोटी- छोटी फुंसियां ठीक हो जाती है। नारियल के तेल में भी एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो फोड़े-फुंसी से छुटकारा दिला सकते हैं। इसके साथ ट्री ऑयल में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीसेप्टीक गुण होते हैं। दोनों को मिलाकर मिश्रण बनाएं और दिन में तीन-चार बार प्रभावित क्षेत्र में लगाए। बेकिंग सोडा के साथ नमक मिलाकर मिश्रण बनाकर फोड़े फुंसी को पकाने और उसका पस निकालने में मदद मिलती है। इन्हें मिलाकर पानी के साथ पेस्ट बनाएं और करीब 20 मिनट रहने दें। फिर पेस्ट हटाने से पहले हल्का सा दबाकर पस को निकाल। दिन में एक बार ही इस प्रक्रिया को करें। बेकिंग सोडा एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों के कारण संक्रमण से बचाता है। फोड़े फुं सी के लिए आजकल युवा ना जाने क्या क्या उपयोग करते है और महंगे से महंगे इलाज में रूचि लेने लगे है। सिर्फ इन देसी नुस्खों से भी फोड़े फुंसी से निजात पाई जा सकती है।
0 Comments